The year 2020 has been one of the worst times to be alive in this planet, courtesy, the uncountable natural disasters and the ongoing pandemic that has claimed millions of lives across the globe. From locusts swarms to earthquakes to coronavirus to cyclones to bushfires, there isn't a thing that we have not witnessed during the 12 months of this year. Arguably, the year 2020 has kept everyone at the edge of their seats, waiting for what is to come next.
कोरोना वायरस-साल 2020... कोरोना महामारी को लेकर शायद ही कोई भूल पाए। जी हां चीन के वुहान शहर से निकला ये वायरस धीरे-धीरे दुनियाभर में फैल गया और कहर बनकर टूटा। भारत समेत दुनिया के 213 देश इसके शिकार हुए और इन देशों में अब तक करीब साढ़े 7 करोड़ लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 10 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. कोरोना ने सबसे ज्यादा तांड़व दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में मचाया. जहां 1 करोड़ 60 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं इनमें से 3 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। भारत में भी कोरोना ने जमकर कहर बरपाया।
#YearEnder2020 #NaturalDisaster #OneindiaHindi